.

अतरौलिया : पुलिस ने घेराबंदी कर 04 बदमाशों को दबोचा , 03 कट्टा कारतूस बरामद , एक फरार

आजमगढ़ :: अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान अन्र्तगत क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर  सुधाकर सिंह के निर्देशन में दिनांक-01.04.2017 प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया उमेश कुमार पाण्डेय मय हमराह उ0नि0  सुरेश पाण्डेय व कर्मचारीगण के साथ मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये बहिरादेव जंगल में पार्क निर्माण के लिये बने टीन शेड को घेर कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की गई।  करीब दोपहर 3 बजे अपने को पुलिस पार्टी से घिरा  पाकर बदमाशों में से एक ने जान मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर किया। जिससे सौभाग्य वश पुलिस पार्टी बाल-बाल बच गई।  घेरा बन्दी करके चार बदमाशों को मौके से पकड़ लिया गया, तथा एक अभियुक्त भागने मे सफल रहा। पकडे गये अभियुक्तो क पास से पास से दिनांक 31.3.2017 को मदियापार एस0डी0 ग्लोबल स्कूल के पास से रात्रि 10 बजे अनिल निषाद पुत्र राम अधार निषाद, निवासी- भोजपुर, अम्बेडकरनगर से  लूटी गई मोटर साइकिल व लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गई तथा सभी के पास से कट्टा कारतूस बरामद किया गया।
             पुछताछ करने पर अभियुक्तो ने पूर्व में थाना-अतरौलिया में दिनांक 7.02.2017 को अचलीपुर के पास से 24000रू0 की लूट एवम् दिनांक 08.03.2017 को बढ़या के पास से विरजू निषाद पुत्र हरीहर, निवासी- मदनपट्टी, अतरौलिया से लूट के प्रयास किया जाना स्वीकार किया है। मौके से लालू यादव पुत्र दीनानाथ निवासी कटोही थाना अतरौलिया भागने में सफल रहा। लालू यादव थाना अहरौला में दो लूट की घटनाओं में शामिल रहा तथा इस गैंग का लीडर है। इसके अलावा थाना-अहरौला एवम बसखारी, जनपद-अम्बेडकरनगर मे भी लूट का करना बताया गया।
पंजिकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0- 84/17 धारा 394 भा.द.वि., थाना-अतरौलिया, आजमगढ़, वादी अनिल निषाद ।
02. मु0अ0सं0- 57/17 धारा 393 भा.द.वि., थाना-अतरौलिया, आजमगढ़, वादी विरजू निषाद।
03. मु0अ0सं0-85/17 धारा 307 भा.दवि., थाना-अतरौलिया, आजमगढ़।
04. मु0अ0सं0- 86/17 धारा 3/25 आम्र्स, थाना-अतरौलिया, आजमगढ़।
05. मु0अ0सं0- 87/17 धारा 3/25 आम्र्स, थाना-अतरौलिया, आजमगढ़।
06. मु0अ0सं0- 88/17 धारा 3/25 आम्र्स, थाना-अतरौलिया, आजमगढ़।
07. मु0अ0सं0- 89/17 धारा 3/25 आम्र्स, थाना-अतरौलिया, आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता
(1)-प्रशान्त उर्फ राजा बाबू पुत्र फतेह बहादुर  निवासी हैदरपुर थाना अतरौलिया आजमगढ़।
(2)-अंश उर्फ बबुआ पुत्र कान्ता निवासी खानपुर फतेह थाना अतरौलिया आजमगढ़।
(3)-सूरज पुत्र कान्ता निवासी खानपुर फतेह थाना अतरौलिया आजमगढ़।
(4)-गौरव सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी कुम्हवत थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
(1)- प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया, आजमगढ, ़श्री उमेश कुमार पाण्डेय।
(2)-उ0नि0 सुरेश पाण्डेय, थाना-अतरौलिया आजमगढ़।
(3)-आरक्षी अरविन्द सिंह, थाना अतरौलिया आजमगढ़।
(4)-आरक्षी अरविन्द तिवारी थाना अतरौलिया आजमगढ़।
बरामदगी 
(1)-एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा सुपर स्पलेण्डर, ( मु0अ0सं0- 84/17 धारा 394 भा0द0वि0)
(2)-एक बिना नम्बर की बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल मदियापार की लूट की घटना में प्रयुक्त।
(3)-प्रशान्त के पास से एक कट्टा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर।
(4)-अंश उर्फ बबुआ के पास से एक कट्टा 12 बोर व एक कारतूस।
(5)-सूरज के पास से 2 कारतूस 12 बोर।
(6)-गौरव सिंह के पास से एक कट्टा 315 बोर व एक कारतूस।




Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment