आजमगढ़। अहरौला व पवई थाने में शनिवार को विद्युत चाेरी के आरोप में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पवई-माहुल विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता निखिल शेखर ने शनिवार को अपनी टीम के साथ क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अहरौला थाना क्षेत्र के पूरारामजी गांव के शत्रुघ्न पुत्र फूलचंद, गौसपुर गांव के अब्दुल मजीद पुत्र मु. खलील, मोलनापुर गांव के लालता पुत्र कुबेर, चकफेरू गांव के रामलौटन शर्मा पुत्र सरजू, माहुल कस्बे के फिरोज अहमद खां पुत्र हमीदुल्लाह तथा पवई थाना क्षेत्र के रैदा ग्राम निवासी असगर पुत्र सतई आदि चोरी से विद्युत का उपभोग करते पाए गए। सभी के खिलाफ संबंधित थानों में अवर अभियंता की तहरीर पर विद्युत अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment