सगड़ी/आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के गांगेपुर ग्राम पंचायत के पुरवा बलुआ में दलित कबूतरी देवी पत्नी किशोर राम को तहसील द्वारा गाटा संख्या 1165 रकबा 90 हेक्टेयर लगभग 8 विस्वा जमीन का पट्टा 10 वर्ष पूर्व तहसील द्वारा दिया गया था। जिस पर गांव के ही मगर मगरु यादव पुत्र टिहुरी यादव आदि द्वारा कब्जा कर मंडई डाल दी गई थी । जिसकी शिकायत कबूतरी द्वारा तहसील दिवस एथाना दिवसए से लगाए उच्च अधिकारियों से कई बार की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इधर बीच में सत्ता परिवर्तन होने के बाद कबूतरी ने योगी शासन को देख कर पुन: एसडीएम के यहां और तहसील, थाना दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर उक्त जमीन से दबंग यादव परिवार द्वारा किये गए कब्जा हटाने की गुहार लगाई गई । जिस पर रविवार को रौनापार थाना अध्यक्ष सुरेश चंद्र और कानूनगो हरिहर प्रसाद लेखपाल उमाशंकर लाल श्रीवास्तव दोपहर लगभग 03 बजे पहुंचे और जमीन से जेसेबी की मदद से कब्जा हटाना शुरू किया कि इस दौरान कब्जाधारियों द्वारा पुलिस से नोकझोंक भी हुई। पर पुलिस ने सभी को खदेड़ते हुए उक्त जमीन पर पड़ी मड़ई , नाद, खुटा आदि को हटवा दिया । इस मौके कबूतरी देवी ने कहा कि सत्ता परिवर्तित नहीं होती तो शायद हमें उक्त जमीन आज भी नहीं मिल पाती सत्ता परिवर्तन का ही असर है कि पुलिस ने कब्जा हटाया। जबकि चुनाव् के पूर्व जब मड़ई डाली जा रही थी तो न तो पुलिस विभाग न ही राजस्व ने गुहार सुनी। कब्जा हटने से लोगो में न्याय की नई उम्मीद जगी है।
Blogger Comment
Facebook Comment