आजमगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज जिला महिला अस्पताल में फीता काटकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिन्दगी की पोलियों ड्रॉप्स की दो बूंद खुराक पिला कर पोलियों बूथ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आज पोलियों डे के दिन अपने तथा आस-पड़ोस के बच्चों को पोलियों बूथ पर भेज पोलियों का ड्राप जरूर पिलवाए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सघन पल्स पोलिया टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही पोलियों ड्राप की टीम द्वारा न किया जाय। पोलियों अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए जिस भी अधिकारी व कर्मचारी की डयूटी लगाई गई है अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाए। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके तिवारी ने कहा कि पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए स•ाी तैयारियां कर ली गई है। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 2402 बूथ घर-घर पोलियों की खुराक पिलाने के लिए, 1186 पोलियो टीम, मोबाइल 32 टीम, ट्रान्जिट 46 टीम, 374 सुपरवाइज, वैक्सीनेटर 2372, बूथ के दिन 4804 वैक्सीनेटर, 1186 फीमेल वैक्सीनेटर लगाये गये है। जो 0 से 5 वर्ष तक के लक्ष्य 6,87,536 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलायेगे। उन्होने बताया कि आज पोलियो डे के दिन 0-5 वर्ष तक के जो बच्चे पोलियों की टीम घर-घर जाकर पिलाएगी। उन्होने बताया कि इस अभियान की सफलता के लिए वरिष्ठ डाक्टरों की डयूटी विकास खण्डवार लगाई गई है। यह डाक्टर क्षेत्र में •ा्रमण करके शत-प्रतिशत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाएगें। उन्होने बताया कि जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय कुमार तहबरपुर, मिजार्पुर, मुबारकपुर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 परवेज अहमद मिजार्पुर, फूलपुर-पवई, अहिरौला, मार्टिनगंज, अतरौलिया, डा0 वाईके राय को लालगंज, रानी की सराय, ठेकमा, तरवां, मेंहनगर, मुहम्मदपुर तथा डा0 सीपी गुप्ता को बिलरियागंज, अजमतगढ़, महराजगंज, हरैया, कोयलसा तथा जहानागंज में अ•िायान की सफलता के लिए डयूटी लगाई गई है। वरिष्ठ डाक्टर अभियान की सफलता के लिए 0 से 5 वर्ष तक शत-प्रतिशत बच्चों को पालियों की खुराक 0 से 5 वर्ष तक शत-प्रतिशत बच्चों को पालियो की खुराक पिलवाना सुनिश्चित करेगें। उन्होने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मलिन बस्तियों, ईट-भट्ठों पर पोलियों की खुराक 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाने के लिए विशेष व्यवस्था/ध्यान दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 तिवारी ने जनपद वासियों से इस अभियान की सफलता के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा किया है। इसी क्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय कुमार ने बताया कि पोलियों बूथ के दिन 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को कुल 6,70,465 बच्चों के सपेक्ष 3,50,949 बच्चों को पोलियों बूथ पर पोलियों की खुराक पिलाई गई जो लक्ष्य का 52.34 प्रतिशत है। शेष छूटे हुए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 03 अप्रैल से 7 अप्रैल 2017 तक पोलियों की टीम घर-घर जाकर पोलियों की खुराक पिलायेगी। इस अवसर पर महिला चिकित्सालय की अधीक्षिक डा0 अमिता अग्रवाल, डा0 वाई के राय, डा0 परवेज, डा0 सीपी गुप्ता, डा0 संजय कुमार, यूनिसेफ के शेषनाथ सिंह सहित अन्य सम्बन्धित डाक्टर उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment