आजमगढ़: बाजार में सामान खरीदने आयी युवती का अपहरण कर शहर के एक होटल में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। गैंगरेप के बाद आरोपियों ने युवती को रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटा पुल के पास फेक दिया। स्थानीय लोगों को वह मंगलवार की सुबह 6 बजे अचेतावस्था में मिली। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस रहस्मय घटनाक्रम के तार खंगालने में लगी है की वास्तव में क्या हुआ है। युवती का रौनापार थाना क्षेत्र के सपहापाठक गांव में मायका है। छह माह पूर्व उसकी शादी ताहिरपुर गावं में हुई थी। अस्पताल में होश में आने पर युवती ने बताया कि वह सोमवार की पूर्वांह्न 11 बजे अपने पति के साथ बाजार गोसाई गई। उसका पति वहीं उसे छोड़कर चला गया। इसके बाद वह बाजार में सामान खरीदने लगी। इसी दौरान चार लोग आये और वाहन में बैठ कर शहर के एक होटल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। होटल में ही वह अचेत हो गई। इसके बाद उसे होश में आया तो वह अस्पताल में थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया के डा. देवानंद यादव ने बताया कि महिला का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस मामले में पीडि़ता के पिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 23 अप्रैल की सुबह मेरे मोबाइल पर दामाद का फोन आया। उसने मेरी पुत्री से बात की। पति पत्नी के बीच क्या वार्ता हुई उसे नहीं पता। उसी दिन व काम से मई वलीपुर चला गया। अगले दिन जब लौटा तो बेटी घर पर नहीं थी। पास पड़ोस से भी कोई जानकारी नहीं मिली। मेरी पत्नी ने फोन किया तो दामाद ने कहा मेरी पत्नी है मैं उसके साथ कहीं भी रहूं। पुत्री ने भी उससे फोन लेकर बात की और बताया कि पति के साथ है लेकिन मंगलवार को वह सड़क किनारे बेहाश मिली। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने बताया कि वह शराब के नशे में है। पीडि़ता के पिता के मुताबिक चिकित्सक ने उसे सदर रेफर कर दिया था लेकिन वह उसे घर ले आया। जानकारी होने पर सीओ सगडी सोहराब आलम, एसओ रौनापार सुरेश चन्द वहां पहुंचे गये और सीओ ने बयान लिया। पुलिस को युवकी ने बताया कि 23 अप्रैल को वह अपने पति के बुलाने पर गई थी। वह उसे अपने साथ अपने मांमा के घर ले गया और रात भर रहने के बाद अगले दिन बजार गोसाई में छोड़ दिया। वहीं पीडि़ता के पति का कहना है कि मुझे कुछ नहीं पता है । मैने न तो उसे फोन किया था और ना ही बुलाया था। उस दिन वह बगल में ही तिलक समारोह में था। वहीं सीओ सगड़ी का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment