.

जीयनपुर : जमीन विवाद में तीन नामजद 15--20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जीयनपुर: आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली के कस्बा जीयनपुर मैं सोमवार को जबरन मकान खाली कराए जाने को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने मंगलवार को तीन नामजद सहित पंद्रह-बीस अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है । कप्तान के निर्देश और जन दबाव के चलते मुकदमा पंजीकृत किया गया है लेकिन मामले में जीयनपुर पुलिस की भूमिका काफी संदिग्ध रही है। मंगलवार को एसडीएम रविरंजन ने भी मौका मुआयना किया और निर्देश दिए।
आजमगढ़--दोहरीघाट मार्ग पर सोमवार को बैनामेदार द्वारा जबरन मकान खाली कराने के लिए मकान में रखा सामान फेक दिया गया और मारा पीटा गया । पिछले 02 महीने से दबंगो को नजरअंदाज किये रही स्थानीय पुलिस ने कप्तान के कड़े रूप को भांप स्थानीय पुलिस ने इस मामले में 17 महिलाओं समेत दोनों पक्षों से 27 को शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया था। पीड़ित पक्ष को भी फ़साने के इस प्रयास के बाद मामला सरेआम चर्चा का विषय बन गया था। मंगलवार को बेबी पत्नी श्रवण की तहरीर पर तीन नामजद और 15--20 अज्ञात के खिलाफ धारा 395, 504 , 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच करने में जुटी हुई है।
विदित है कि विवादित मकान का बैनामा जनवरी 2017 में ममता पुत्री श्यामराज प्रजापति ने कराया था। । हालांकि इस पूरी मकान का विवाद दीवानी न्यायालय में लंबित है और इस पर स्थगन आदेश भी कोर्ट द्वारा जारी किया गया है । मकान के एक हिस्से में बेबी पत्नी श्रवण कई वर्षों से अमने परिवार के साथ रह रही थी। जिसे खाली कराने के लिए पहले मनिकाडीह गांव से दो दर्जन से अधिक महिलाएं बुलाकर मकान में रखा सामान सड़क पर फेंक दिया और महिलाओं को मारा पीटा साथ ही सामान उठा उठा ले जाने का आरोप लगाया गया । जिसपर पुलिस ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुए पूर्व प्रधान पृथ्वीराज प्रजापति, श्यामराज प्रजापति, मुनिराज प्रजापति पुत्रगण शिवपूजन प्रजापति को नामजद सहित 15--20 अज्ञात के खिलाफ धारा 395, 504 , 506 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी हुई है। जबकि जमीन आबादी की है और दीवानी न्यायालय में वाद विचाराधींन है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment