.

मनमाने बिल को लेकर , उपभोक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

आजमगढ़। नगर के डी.ए.वी. कालेज के निकट स्थित कांशीराम आवास कालोनी के दर्जनों विद्युत उपभोक्ता महिला व पुरूषों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय पर बिजली विभाग द्वारा लाखों रूपये का मनमाना बिजली का बिल भेज जबरन वसूली के खिलाफ जोरदार प्रदेर्शन किया । पीड़ित विद्युत उपभोक्ताओें ने वसूली बिल माफ करने की मॉग की । इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता को उपजिलाधिकारी ने प्रकरण को यथा शीघ्र संज्ञान में लेते हुए 25 अप्रैल को कांशीराम आवास कालोनी में प्रात: 10 बजे से शिविर लगाकर मामलों का निस्तारण करने का निर्देश दिया है । उल्लेखनीय है कि इस कालोनी के एक उपभोक्ता की बिल में इनर्जी चार्ज 3925 रूपये ,इलेक्ट्रिक ड्यूटी 200 रूपये ,एफ एक्सडी /डीएम डी.चार्ज 75 रूपये और लेट सर चार्ज 6320 रूपये वर्तमान योग 10725 रूपये लास्ट बिल ए.आर.आर. 3,96008 रूपये कुल भूगतान मूल्य 463272 रूपये अकित किया गया है । प्रदर्शनकारी विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि वे गरीब लोग है तथा बिजली विभाग द्वारा मनमाने ढंग से दिए गए 4 लाख रूपये का बिजली का बिल कहां से जमा कर सकते है । इस मौके पर सलाउद्दीन, श्याम किशोर,बिन्दू देवी ,चन्द्रशेखर आदि अनेक लोग उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment