.

मुबारकपुर : पुलिस दुर्व्यवहार के खिलाफ पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी ने उठाई आवाज़

आजमगढ़:  मुबारकपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हैदराबाद चौकी प्रभारी की बर्वरता के खिलाफ पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। एसपी को दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि बीते 18 अप्रैल की रात हैदराबाद चौकी प्रभारी 5-6 सिपाहियों के साथ जमीला खातून पत्नी अताउर्रहमान के पूरा सोफी आवास में बिना किसी कारण ही घुस गये। जबकि जमीला सम्मानित नागरिक हैं। जिस समय चौकी प्रभारी और उनके सिपाही घर में दाखिल हुए उस समय घर की महिलाएं और बच्चियां सो रही थी। सो रही महिलाओं और बच्चियों का चादर हटाकर उन्हें गन्दी नजर से देखते हुए अकारण ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगे। इसके बाद जमीला और उसके पति अताउर्रहमान को रात में ही बगैर किसी कारण के जबरदस्ती थाने पर ले जाने लगे। इस पर जब जमीला ने पूछा कि हमने क्या किया है तो पुलिस वालों ने गाली देते हुए महिला को लज्जित कर दिया। पुलिस वालों की नियत को देख जमीला शोर मचाने लगी शोर सुनकर मोहल्लेवासी जाग गये और एकत्र हो गये। पुलिस की ज्यादती को जब स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस के होश ठिकाने आये और उसने अताउर्रहमान और जमीला को सुबह छह बजे ही चौकी पर पहुंचने का निर्देश दिया। किसी तरह डरा सहमा परिवार अपने घर गया और जब सुबह अताउर्रहमान और जमीला चौकी पर पहुंचे तो उन्हें वहां घंटो बैठाये रखा। इसके बाद अकारण ही तमाम धाराओं का हवाला देते हुए चालान करने की धमकी देने लगे। सुबह जब मामला अन्य लोगों को मालूम हुआ कि वे भी इनके पक्ष में थाने पहुंचे और किसी तरह पूर्व जिला पंचायत सदस्य के दबाववश किसी तरह पुलिस वालों ने अर्ताउर्रहमान और जमीला को छोड़ा। पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित का पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है। पिछड़ा वर्ग महापंचायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने उक्त मामले को लेकर जब एसपी से अवगत कराया तो एसपी ने मामले की जांच कराकर सम्बन्धित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में आजम नाऊ, रामप्रकाश त्रिपाठी, अब्दुल रहमान, संगीता चौहान, हजरूतुन्निशां, अंगेश मौर्य, अंगद कुमार, कमलेश कुमार, जुबैदा खातून, शिवपूजन दास, मौलवी दीनदयाल सहित आदि लोग शामिल रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment