आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्जमाफी के नाम पर जनता को धोखा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान यह वादा किया था कि हमारी सरकार आयेगी तो किसानों का पूरा कर्ज माफ हो जायेगा लेकिन कैबिनेट बैठक में केवल सीमान्त व लघु किसानों का 1 लाख फसली ऋण ही माफ किया गया, इसमें अधिकतर नान परफार्मिंग एसेट में 5 हजार 630 करोड़ रूपया 7 लाख किसानों का होगा। उन्होने कहा कि मोदी की सरकार ने केन्द्रीय बजट के दौरान देश के पूंजीपतियों का पूरा कर्ज करीब 10 लाख करोड़ रूपये माफ कर दिया था। भाजपा की कथनी करनी में भारी फर्क है। इस कर्जमाफी से पिछड़ी जाति राजभर, निषाद, चौहान, कोहार, विश्वकर्मा, पासी, धोबी व अनुसूचित जाति के लोगों का कोई भला नहीं होगा। भाजपा ने बड़े लोगों का कर्ज माफ किया। गरीबों का इससे कोई लेना देना नहीं। श्री यादव ने कहा कि 2014 में केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद गरीबों के लिए शून्य बैलेंस पर जनधन योजना के अन्तर्गत खाते खुलवाये गये। अब उन गरीबों के ऊपर न्यूनतम 2 हजार से 5 हजार रूपये तक बैलेंस रखने की अनिवार्यता कर दी गयी और न्यूनतम बैलेंस खाते में नहीं होने पर पेनाल्टी का भी प्रावधान किया गया है। साथ ही पैसे के ट्रांन्जेक्सन तीन बार से अधिक करने पर 50 रूपये से लेकर 150रूपये तक ट्रान्जेक्सन चार्ज गरीबों से खातों से लिया जा रहा है। नोटबंदी के समय सरकार द्वारा यह कहा गया था कि ढाई लाख रूपये तक जमा करने वालों से कोई पूछताछ नहीं होगी अब उसे भी बदलकर 2 लाख रूपया कर दिया गया। जिससे अब गरीबों के ऊपर फिर से इंस्पेक्टर राज कायम हो जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment