फूलपुर/आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हथनौरा कला गांव के पास मंगलवार की देर रात सशस्त्र बदमाशों ने भाजपा नेता को तमंचे से भयभीत कर 28 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण साथ ही चार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के झकहां गांव निवासी भाजपा नेता भानू प्रताप चौहान पुत्र तबदेश्वर चौहान मंगलवार की रात हुबराज पुत्र सुक्खू को उसके घर बाइक से झकहां छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वे हथनौरा कला गांव के पास शारदा सहायक खण्ड 32 नहर पर पहुंचे की पीछे से दो अपाची बाइक पर सवार चार बदमाश आये और ओवरटेक कर लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर भानू से 28 हजार छीन लिया। पीड़ित द्वारा डायल 100 पर इसकी जानकारी दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेरेबंदी की लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। बताते है कि पीड़ित ने शादी के लिए बैंक से पैसा निकाला था। भानू फूलपुर में पैथालाजी चलाने का काम करता है जबकि हुबराज पेटौल पम्प कर काम करता है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह का कहना है कि चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपियों की तलाश जारी है।
Blogger Comment
Facebook Comment