आजमगढ़। नगर में कचरा प्रबन्धन की समुचित व्यवस्था न होने के परिणम स्वरूप नगर में फैलती गंदगी से प्रभावित हो रहे लोगों के स्वास्थ्य से चिन्तित युवाओं ने नरौली पुल के निकट मंगलवार को छात्र नेता विनीत सिंह रिशु के नेतृत्व में क्रमिक अनशन शुरू किया। आरोप लगाया की नगर के कूड़ा करकट के कचरे का समुचित प्रबन्धन नही हो रहा है, पालिका नगर से निकलने वाले कूड़े को नगर के तटबन्धों पर डम्प कर रहा है जिससे गंदगी तो फैल ही रही है साथ ही नगर की जीवन रेखा मानी जाने वाली तमसा नदी भी बुरी तरह से दुष्प्रभावित हुई है । युवकों ने बताया नगर पालिका द्वारा गिराए किये जा रहे कूडे कचरे में आग लगा दी जाती है जो हफ्तों तक जलती हुई पर्यावरणीय प्रदूषण फैलाती है जिससे आस पास रहने वाले नागरिकों का गुजारना मुश्किल हो रहा है । नगर पालिका परिषद द्वारा कचरा प्रबन्धन के समुचित व सुरक्षित उपाय न किय जाने तक युवको ने अपना अनशन प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प दुहराया है । इस मौके पर भाजयुमो अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव , किशन सिंह, विवेक पाण्डेय राजा ज्ञानेश,चन्द्र तिवारी, कुनाल, शैलेन्द्र, विशाल सिंह, शिवप्रताप सिंह आदि अनेक लोग उपस्थ्ति रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment