संजरपुर/आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के सरायमीर रेलवे स्टेशन पर हैडपम्प की दशा खराब होने के कारण यात्रियों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। जानकारी के अनुसार सरायमीर में दो प्लेटफार्म का स्टेशन है यह स्टेशन आजमगढ़-शाहगंज के बीच में स्थित है जहाँ से प्रतिदिन दिल्ली, अहमदाबाद, गुजरात, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों के लिए हजारों लोगों यात्रा करते हैं। मजे की बात है कि जहाँ मौसम ने करवट बदला और भीषण गर्मी अपने पूरे शबाब पर है वहीं पर सरायमीर के रेलवे स्टेशन से पानी नदारत हो गया है । बताते चलें कि पानी की आपूर्ति के लिए एक नम्बर प्लेटफार्म पर पांच हेन्डपम्प, दूसरे नंबर पर दो हेन्डपम्प और लगभग हजार लीटर पानी की टंकी है। परन्तु पूरे स्टेशन पर सिर्फ दो हेन्डपम्प पानी दे रहे है।ं उसमें सेभी एक हेन्डपम्प में गन्दा पानी आ रहा है । पानी सप्लाई के लिए लगी टंकी भी बेकार पड़ी है। इस लिए कोई ट्रेन स्टेशन पर रोकती है तो यात्री पानी के लिए ट्रेन से उतर कर इधर उधर दौड़ते हैं तब तक ट्रेन जाने लगती तो यात्री बिना पानी निराश होकर वापस दौड़ते हैं। इस सम्बंध में जब स्टेशन मास्टर से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment