अमिलो/आजमगढ़। विद्युत विभाग की व्यवस्था है कि उसे घर-घर बिजली पहुचाना है पर उस व्यवस्था को दुरुस्त करना भी विद्युत विभाग की ही जिम्मेदारी है पर इस गर्मी के मौसम में इसमें कोई भी त्रुटि होने पर इसका खामियाजा किसानो को सबसे पहले चुकाना पड़ता है । मंगलवार को मुबारकपुर के असाऊर गाँव में भी ट्रांसर्फामर की चिंगारी से लगभग दस बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गयी। जिसमे अब्दुल अहद पुत्र लाल मोहम्मद की छह बीघा, जव्वाद अहमद पुत्र इस्लाम की एक बीघा, अब्दुल कलाम पुत्र हाजी घुरहु की दस बिस्वा, मोती राजभर की दस बिस्वा फसल ट्रांसफर की निकली चिंगारी से जलकर राख हो गयी। बाद में ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वही किसानों ने विजली विभाग पर लापवाही का आरोप लगाया और प्रशासन से मांग किया जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाये और ट्रांसर्फामर को दुरूस्त किया जाए । ऐसी ही घटना शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में भी प्रकाश में आयी हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment