.

संजीवनी होम्योपैथिक क्लीनिक का हुआ उद्घाटन, मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही-डा. भक्तवत्सल

आजमगढ़। नगर के पुरानी सब्जी मण्डी पर मंगलवार को संजीवनी होम्योपैथिक क्लीनिक का उद्घाटन केन्द्रीय होम्योपैथिक चिकित्सा परिषद के सदस्य डा. भक्तवत्सल ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम मे आये अतिथियों का स्वागत दुक्खीराम प्रजापति ने किया। मुख्य अतिथि डा. भक्तवत्सल ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है । होम्यों चिकित्सा पद्धति अन्य चिकित्या पद्धति कि अपेक्षा कम खर्चीली है एवं संजीवनी होम्योपैथिक क्लीनिक के माध्यम से के.एच.सी. आगरा से गोल्ड मेडलिस्ट चिकित्सक डा.सूर्यकुमार प्रजापति इस क्षेत्र के लोगों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया करा कर लोगों को लाभान्वित करेंगे। इस मौके पर डा.देवेश दूबे, डा.नवीन दूबे ,डा.रामपलट, डा.राजेश त्रिपाठी, डा.वी.पाण्डेय, एहसान अहमद, दीपचन्द यादव, विजय कुमार, सोनू, सुनील दत्त विश्वकर्मा सहित स्थानीय अनेक सभ्रांत लोग उपस्थित रहे। 



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment