.

पूर्व मंत्री के पुत्र पर पिता -पुत्र से मारपीट करने का मामला दर्ज , पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़ : विधानसभा चुनाव के बाद अब चुनावी रंजिश का भी दौर शुरू हो गया है। जिले में प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव द्वारा पिता -पुत्र को मारने पीटने और धमकी देने का मामला सामने आया । आरोप है की चुनाव की रंजिश  को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने एक मेडिकल हाल संचालक पिता और पुत्र के साथ मार-पीट करते हुए धमकी भी दी। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित कई के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
आजमगढ  के शहर कोतवाली क्षेत्र के पठखौली गांव रहने वाले ज्ञानेश्वर त्रिपाठी  की हर्रा की चुंगी स्थित मेडिकल हाल है। यही से कुछ ही दूरी पर पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव का आवास है । त्रिपाठी के पुत्र का आरोप है कि पठखौली गांव में प्रधान के घर के सामने से वाहन निकालते समय सामने खडे एक ठेले को हटाने के लिए ठेले वाले के साथ हमारी कुछ बातचीत हुई थी, लेकिन चुनावी रंजिश के कारण प्रधान पुत्र ने उनके साथ मारपीट किया लेकिन लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हो गया। अगले दिन इसी मामले में पूर्व मंत्री के पुत्र पूर्व प्रमुख विजय यादव ने अपने आवास पर ज्ञानेश्वार त्रिपाठी को सदर अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल हाल से बुलाया तो उनके साथ उनके बेटे भी गये । जहां पर उनके साथ मारपीट की गयी और अपशब्दो का प्रयोग करते हुए जान से मारने तक की धमकी दी गयी। आरोप तो यह भी है पूर्व मंत्री के दबाव में उनका जिला चिकित्सालय में मेडिकल तक नही हुआ।
 घटना के बाद पीडितो ने शहर कोतवाली में पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय यादव सहित दो नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया और घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी है। एसपी सीटी का कहना है कि एनसीआर दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल रिर्पोट आने के बाद विधिक कार्यवाई की जायेगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment