.

सठियांव : अक़ीदत के साथ मनाया गया शाह वली अल्लाह बाबा का उर्स पाक


आजमगढ़ : सठियांव क्षेत्र के समेंदा मठिया गांव स्थित सैय्यद अहमद शाह वली उल्लाह बाबा का 8 वाँ सालाना एक दिवसीय उर्स पाक शनिवार को अक़ीदत के साथ मनाया गया। उर्स में दूरदराज़ से आए स्थानीय जायरीनों ने मजार पर हाज़िर होकर चादरपोशी, गागरपोशी व गुलपोशी की।सैकड़ो लोग उर्स में शामिल हुए और फ़ातेहा पढ़कर अपने परिवार तथा अपने कारोबार के साथ ही देश की अम्नो सकून खुशहाली की हाथ उठा कर दुआ माँगी।
सठियांव ब्लॉक के समेंदा गांव स्थित सैय्यद अहमद शाह वली अल्लाह के आठवा उर्स के अवसर पर मज़ार व् मज़ार परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया।उर्स से पहले सुबह नौ बजे जायरीनों ने कुरआन ख्वानी की गयी।वहीँ सुबह दस बजे कौव्वाली के साथ जायरीनों अक़ीदत से चादर,गागर से मजार पर पोशी की।दूर से आए जायरीनों ने मांगी मन्नतें।बाबा के दरबार पर आए लोगों के लिये सिन्नी बाटी गयी।इसी बीच जीयनपुर से आये कौव्वालो की प्रस्तुती से लोगों झूम उठे।हसनैन बाबा एवं विजयी मौर्या ने कहा की यह दरबार अल्लाह वालो का दरबार हैं इस दरबार से लोगों की मन्नतें पूरी होती हैं ।यह उर्स हर वर्ष लगाया जायेगा।इस मौके पर ताजुद्दीन,डॉ अबूबकर,रमेश जयसवाल, प्रभु सोनकर,अरुण,रजिंदर जयसवाल, सुरेन्द्र प्रताप,कमल,अरविन्द मौर्या, शशिप्रकाश सिंह, (समाजसेवी)देवदास बाबू, बेलाल, विनीत शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment