.

सरायमीर: पुलिस बूथ के पीछे बेच रहे थे शराब , छापेमारी में दो गिरफ्तार ,शराब बरामद


सरायमीर : स्थानीय थाना क्षेत्र के पुलिस बूथ के पीछे अवैध तरीके से सुप्रीम कोर्ट आदेश का उल्लंघन कर शराब बेचने की सूचना  पर जिला आबकारी अधिकारी ने छापामार  शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा । जानकारी के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी राम सिंह को मुखबिर से सुचना मिली कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बलियां लखनऊ रोड पर सरायमीर पुलिस बूथ के पीछे अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है सुचना मिलते ही जिला आबकारी अधिकारी राम सिंह अपने साथ आर. के. सिंह और विभाग के सिपाही और सरायमीर पुलिस को लेकर मुखबिर के निशानदेही के स्थान पर पहुंचे तो देखा कि एक दुकान का शटर बन्द कर सेल्समैन शराब बेचने के लिए बैठा है अधिकारियों के द्वारा दुकान खोलने को कहा गया तो वह शराब की दुकान के मालिक  को बुलाया । मालिक ने दुकान खोला तो अन्दर से 200 एमएल की 207 शीशी शराब जिसकी कीमत 12351 रूपये है और 1940 रूपये नकद राशि के साथ सेल्समैन अंकित यादव और दुकान मालिक  को गिरफ्तार कर थाने पर लाकर सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया । पूछे जाने पर जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सभी शराब की दुकान मालिक को पहले ही सूचित  किया गया था कि 30 मार्च 017 तक हाईवे  रोड से 500 मीटर दूर अपनी अपनी दुकानें हटा लें ।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment