.

Video : अतरौलिया -खेत में जलती बीड़ी फेंकने से 6 बीघा फसल हुयी राख

आजमगढ़ : अतरौलिया थाने के समीप सम्मो माता मंदिर के पास किसी लापरवाह व्यक्ति द्वारा जलती हुई बीड़ी गेहूं के खेत में छोड़  देने से 6 बीघा का फसल जलकर के राख हो गयी । बता दे कि अतरौलिया थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही सम्मो माता का मंदिर है उसके इर्द गिर्द लोग शौच के लिए जाय करते हैं। ग्रामीणों को आशंका है की शौच लिए बैठे किसी व्यक्ति ने जलती हुई बीड़ी खेत में ही छोड़ दी।  जिससे खेत में आग पकड़ ली और पूरा खेत धू धू कर जलने लगा पछुआ हवाओं के कारण सूखी हुई फसलों पर पेट्रोल की तरह आग फैल रही थी।  सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे मगर आग के आगे किसी की एक नहीं चली।
घंटे भर मशक्कत के बाद जब हवा की रफ्तार जब मंद हुयी , तब जाकर आग को काबू किया जा सका। तब तक 6 बीघा का फसल पूरी तरह जलकर के राख हो चुकी थी।  घंटे भर बाद भी  फायर बिग्रेड के न पहुंचने से किसानों में काफी आक्रोश भी रहा।  जिन किसानों का जिन किसानों का खेत जला है इनमे से मुमताज पुत्र रजाक 14 बिस्वा इलियास, रियाद, कयामुद्दीन, यारमोहम्मद व् एजाज पुत्र गण युनुस का 28 बिस्वा , मोहम्मद मुनीर मोहम्मद जहीर पुत्रगण नजीर का 28 विस्वा तथा दयाशंकर व अन्य का एक बीघा का फसल पूरी तरह जलकर के बर्बाद हो गयी । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment