आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलाये जा रहे स्थापना से समाजिक समरसता तक कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त के नेतृत्व में पहाड़पुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पहाड़पुर स्थित श्रीकृष्ण गोशाला परिसर में एकत्र हुए और झाडू आदि लेकर पूरे क्षेत्र में साफ सफाई की साथ ही स्थानीय नागरिकों व दुकानदारों से अनुरोध किया कि वे अपने घरों प्रतिष्ठानों, दुकानों पर कूडा दान रखे। अपना कूड़ा कचरा कूड़ेदान में रखे तथा आस पास साफ सफाई रखे जिससे वातावरण साफ सुथरा एवं सुन्दर लगे। नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता एवं साफ सफाई नितान्त आवश्यक है। स्वच्छता से मन प्रसन्न रहता है और कार्य व्यपार में भी वृद्धि होती है। स्वच्छता को अपनी दैनन्दिनी का अंग बनाया जाना चाहिए। इस अभियान मे अरूण सिंह,श्रीराम सोनकर, अभय दत्त गोंड, सुनील कुमार मिश्र, मृगांक शेखर सिंन्हा, अमन गर्ग, नरेन्द्र बहादुर सिंह, रामकृष्ण गुप्ता, विवेक निषाद, अवनीश चतुर्वेदी, शफकत रिजवी, जमील, आलोक सिंह, दीपक सोनकर,अविनाश सोनकर,अमित राजभर , अविनाश गुप्ता आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment