.

कूड़ा निस्तारण हेतु युवाओं का क्रमिक अनशन जारी, प्रशासन बुद्धि-शुद्धि हेतु किया यज्ञ

आजमगढ़:  नगर के कूड़ा कचरा निस्तारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए नगर के पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतु नरौली पर युवाओं द्वारा चलाया जा रहा क्रमिक अनशन शनिवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। देश और प्रदेश सरकार के स्वच्छता मिशन के विपरित नगर पालिका परिषद द्वारा नगर का कूड़ा कचरा तमसा नदी व उसके तट बन्धों पर अनवरत फेंका जाना जारी है। प्रशासन की स्वच्छता के प्रश्न पर संवेदनहीनता एवं लापरवाह रवैये के चलते अनशन स्थल पर प्रशासन की बुद्धि शुद्धि हेतु युवा मंच के लोगों ने बुद्धि शुद्धि यज्ञ कराया और ईश्वर के नगर पालिका परिषद व स्थानीय प्रशासन में नगरिक स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता,जागरूकता उत्पन्न करने की कामना की गयी। अनशन स्थल पर सामाजिक संगठन प्रयास टेम्पो चालक संघ, पूर्वाचल छात्र संगठन के पदाधिकारीयों एवं प्रतिनिधियों सहित बुद्धिजीवी वर्ग से प्रोफेसर प्रभुनाथ सिंह मयंक ने युवाओं के इस आन्दोलन को समर्थन दिया। क्रमिक अनशन कारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन उनकी मॉगों पर शीघ्र कार्यवाही नही करता है तो 10 अप्रैल  से अनिश्चित कालीन भूख  हड़ताल करेंगे। अनशनकारी विनीत सिंह 'रिशु' , किशन सिंह, विवेक पाण्डेय ने जनहित को मद्देनजर उनकी मॉगों पर शीघ्र कार्यवाही करने पर जोर दिया है। इस अवसर पर डब्ल्यू मौर्य, रणजीत सिंह, अतुल श्रीवास्तव, सुनील यादव, आशीष मौर्य, आलोक मिश्र, प्रदीप सोनकर, प्रवीण सिंह, पंकज  सोनकर , अमन अखण्ड दूबे, मंगल सिंह आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment