आजमगढ़ । सिधारी थाना क्षेत्र के चक गोरया ग्राम निवासी हसीब अहमद पुत्र अनीस अहमद ने शनिवार को पुलिस कप्तांन से अपने पिता की खोज हेतु गुहार लगायी है। हसीब अहमद ने बताया कि उसके पिता अनीस अहमद पुत्र जहूर अहमद एक अच्छे डेन्टिंग पेन्टिंग के कारीगर है जो देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गिरधपुर निवासी सलीम पुत्र हकीमुद्दीन की देवगॉव में स्थित मोटर गैराज मे काम करते थे। 26 मार्च को वह नित्य की भाँति काम पर जाने के लिए घर से निकले और तब से घर नहीं लौटे। पता करने पर जानकारी मिली कि वे 26 मार्च की रात गैराज में रूककर काम करते रहे और 27 मार्च को गैराज से बगैर सूचना दिये वे कहीं चले गये है। इसके अतिरिक्त अब तक उनके विषय में कोई जानकारी नहीं हो पायी है। इस सम्बन्ध में देवगॉव कोतवाली जाकर हसीब ने अपने पिता के खो जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी तथा पुलिस द्वारा बतायी गयी सभी औपचारिकताए पूरी कर दी गयी परन्तु अभी तक उनकी कुछ पता नहीं चला। पिता की गुमशुदगी को लेकर पूरा परिवार परेशान व सशंकित है। किसी अनहोनी की आशंका से पूरा परिवार दु:खी व चिन्तित है। पीड़ित हसीब ने परिजनों समेत जिला मुख्यालय पर पुलिस कप्तान से अपने पिता की खोज कराने की गुहार लगायी है ।
Blogger Comment
Facebook Comment