.

बरदह : अज्ञात कारणों से लगी आग में 20 बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर गाँव में शुक्रवार के दिन साढ़े तीन बजे अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग जाने से 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने लालगंज फायर बिग्रेड  को फोन किया लेकिन वह नहीं पहुँच पायी।  किसी तरह अगल बगल के गाँव के लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आगलगी की इस घटना में कलाम, कबरुद्दीन, इस्लाम, अब्बास, इकबाल, अकरम, अजबुनिशा, संतोष यादव, लालबहादुर शर्मा, शीतला प्रसाद, सत्यप्रकाश सभी लोगो का मिलाकर कुल लगभग 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।  किसी तरफ राजेपुर, रामपुर, हदिशा गाँव के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।  अग्नि शमन विभाग को फोन द्वारा सूचना दिया गया था लेकिन वहां से कोई पहुंच नहीं पाया जिससे लोगो में इसे लेकर आक्रोश हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment