आजमगढ़ : फूलपुर : लखनऊ बलिया राज्य मार्ग पर फूलपुर नगर पंचायत कार्यालय के सामने तेज रफतार से जा रही बाईक से सूअर टकरा जाने से दो बाईक सवारों में एक ने मौके पर तोड़ा दम दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह सवा छः बजे के करीब हरिश्चन्द पुत्र मोती सोनकर 45 वर्ष व उसका भतीजा बीरू पुत्र सुम्मर सोनकर 18 वर्ष निवासी खैरूद्दीनपुर, ब्लाक मिर्जापुर अंबारी तरबूज खरिदारी के लिए बाईक से जा रहे थे। बाईक बीरू चला रहा था। वह फूलपुर नगर पंचायत कार्यालय के सामने पहुंचे थे की उसी समय एक पालतू सूअर रोड़ पार करते हुए बाईक से टकरा गया जिसमें दोनो हवा में उछल कर सड़क पर गिर पड़े। जिसमें हरिश्चन्द को सर में गम्भीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी साथ ही बीरू को बेहोशी की हालत में फूलपुर सीएचसी पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले ते हुए पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।
वही इसी थाना क्षेत्र में एक अन्य घटना में खोरासन रोड रेलवे स्टेशन पर सुबह कैफीयात एक्सप्रेस से गिर कर 54 वर्षीय साधू घायल हो गया । घायल साधू कृष्ण दास आयोध्या से रामनवमी के आयोजन में शामिल हो कर वापस आ रहे थे। कृष्णदास दुर्वासा श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्व0 बाबा रामलाल दास के मठ के भंडारी हैं। उनको घायल देख दुर्वासा निवासी प्रमुख समाजसेवी व शिवसेना जिला प्रमुख बलराम तिवारी ने इलाज के फूलपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टर उनका उपचार कर रहे हैं। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment