.

मुबारकपुर : कुरैशी समाज ने दी चेतावनी , बैठेंगे भूख हड़ताल पर

आज़मगढ़: मुबारकपुर में गोश्त बन्दी के बाद से रोज़ी रोटी की समस्या से जूझ रहे कुरैशी समाज के लोगों ने शनिवार को दिन में  11 बजे मुहल्ला पुरानीबस्ती स्थित अंजुमन फरोगे इस्लाम में एक बैठक कर ये निर्णय लिया कि यदि उनकी समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वह घर में एड़ियां रगड़कर मरने की बजाये स्थानीय नगर पालिका में परिवार सहित भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे।  जहां से या तो उनके जनाज़े उठेंगे या फिर जेल जाकर मुफ्त की दाल रोटी खायेंगे। बैठक की अध्यक्षता जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष डा0 मुहम्मद शोएब ने की। इस अवसर पर रफीक, एखलाक कुरैशी, हनीफ कुरैशी, खुर्शीद कुरैशी, खैरूलबशर, अल्ताफ कुरैशी, आलमगीर एवं बशीर आदि ने कहा कि विगत तीन वर्षाें से वे बड़े जानवरों के वध हेतु लाइसेन्स के नवीनीकरण के लिए मुबारकपुर नगर पालिका के चक्कर लगा रहे हैं। किन्तु पालिका प्रशासन मात्र टाल मटोल की नीति अपनाकर उन्हें अंधेरे में रखे हुए था। जिसका परिणाम ये हुआ कि हमारे बूचड़खाने को अवैध घोषित कर दो सप्ताह पूर्व उसमें ताला लगा दिया गया। जिससे मांस व्यवसाय से जुड़े हज़ारों लोगों के सामने रोज़ी रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है। इसलिए अब हम अपने ही घर में भूखों मरने के लिए तैयार नहीं है। बल्कि अगर मरना ही है तो हम स्वयं नगर पालिका कार्यालय या फिर जेल खाने में जाकर ही मरेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11 अप्रैल को शुरू होने वाले सम्भावित भूख हड़ताल की सूचना जिला अधिकारी एवं शासन को एक ज्ञापन द्वारा दे दी जाये। ताकि निर्धारित समय से पहले हमारी समस्या का सामाधान कर दिया जाये।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment