सगड़ी/आजमगढ़। रौनापार थाना के अन्तर्गत खेत के मेड़ के विवाद में जमकर चले लाठी. डंडे व बात नही बनी तो ग्रामीणों ने सड़क जाम कर कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जाम को समाप्त कराते हुए मुकदमा दर्ज किया। जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के आराजी देवारा करखिया सिंहगढ़ पुरवा में रामचंद्र पुत्र बटोही ने अपने खेत की मड़ाई के लिए ठेके पर मजदूर लगा रखा था मजदूर मड़ाई कर ही रहे थे कि तभी गोलू सिंह पुत्र साधु वहां गए और मजदूरों से मेड़ को लेकर विवाद हो गया, जिस पर मजदूरों ने भोलू सिंह के साथ मारपीट किया जिसके बाद भोलू सिंह के पक्ष से गांव से काफी लोग आ गए और मजदूरों के साथ मारपीट हुई। किसी ने घटना की सूचना डायल 100 को दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया। किन्तु मजदूरों द्वारा बाद में थाने पर तहरीर देने के लिए एकजुट होकर चांदपट्टी हैदराबाद मार्ग पर सुबह 11-से 01 बजे तक सड़क जाम कर दिया । वह मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे जिस पर रोनापार थानाध्यक्ष सुरेश चंद ने पहुंचकर सड़क जाम समाप्त करवाया व उनसे तहरीर लेकर मेडिकल के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक अभी मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था।
Blogger Comment
Facebook Comment