.

सरायमीर: रेलवे फाटक के सबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम को सौपां पत्रक

सरायमीर/आजमगढ़। सरायमीर रेलवे स्टेशन के पूर्वी दिशा में दो मानव रहित रेलवे क्रासिंग नम्बर 50 व 49 है। रेलवे विभाग ने 49 नम्बर खानकाह की रेलवे क्रासिंग बन्द करने का निर्णय लिया हैं। तीन दिन पूर्व रेलवे विभाग का अमला आया परन्तु ग्रामवासियों ने थोडा समय मॉगा जिस पर क्रासिंग बन्द करने आयी टीम वापस चली गयी। मगंलवार को इसी सम्बन्ध में एसडीएम निजामाबाद व क्षेत्राधिकारी फूलपुर सरायमीर थाने पर पहुॅचे। काफी संख्या में आये ग्रामीणों से बात की सुनी और विचार विर्मश किया। चूॅकि मानव रहित फाटक 49 केवल ग्राम खानकाह के कुछ ही परविारों के जाने का रास्ता है। जबकि 50 नम्बर फाटक पवई लाडपुर के पास लखनऊ-बलिया राजमार्ग से जुड़ा है ग्राम गाहूखोर, चककोट, पवईलाडपुर, चकहवेली, हसनपुर,गोकुलपुर,बीनापरा,मंजीरपटटी,राजघाट,टंडवा,सीधा,ब्लाक मिजार्पुर, अबडीहा, दुवार्साधाम, आदि की जनता आती जाती हैै। इसी फाटक से ग्राम खानकाह के अधिकांस लोग आते जाते है रेलवे विभाग ने अपनी ही भूमि से ग्राम खानकाह जाने वालों को पाटकर चक मार्ग भी दिया है। ग्राम खानकाह के कुछ ही लोग मानव रहित 50 न0 मानव रहित फाटक को बन्द करने की मॉग कर रहे हैं जब कि इस फाटक को चालू रखने के पक्ष में कई ग्राम सभा  के ग्राम प्रधान ं व मानिंद व्यक्तियों ने हस्ताक्षर कर एक ज्ञापन उक्त अधिकारियों को दिये हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment