.

सुकमा में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजली, भाजपा ने निकाला कैण्डिल मार्च

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को नगराध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक मनाया गया तथा सायंकाल 6.30 बजे पार्टी के सिविल लाइन स्थित नगर कार्यालय से कैण्डिल मार्च निकाला गया । यह कैण्डिल मार्च नगर के विभिन्न  मार्गों से होता हुआ बिहारी जी मंदिर के पास समाप्त हुआ। नगराध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्त ने इसे  राष्ट्र विरोधियों की कायरता पूर्ण कार्यवाही बताते हुए कहा कि शहीद सी आर पी एफ के जवानों के परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है। उन्होंने शहीद जवानों की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि इन्ही वीर जवानों के भरोसे पूरा देश अपने को सुरक्षित महसूस करता है । देश की समाज एवं जनता की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों के प्रति हम सबको गर्व है । उन्होंने नक्सलियों के इस कृत्य की कठोर निन्दा की और कहा कि यह अमानवीय एवं अक्षम्य है । इस कार्य समिति के अनेक पदाधिकारीयों सदस्यों सहित बड़ी संख्या मे ंभाजपा कार्यकर्ता व आमजन शामिल रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment