आजमगढ़। उत्तर प्रदेश महासंघ के महासचिव गोविन्द दूबे के नेतृत्व में एक अभिभावकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मंडलायुक्त से मुलाकात कर मण्डल क्षेत्र के निजी विद्यालयों द्वारा किये जा रहे आर्थिक शोषण पर अविलम्ब रोक लगाने तथा सरकार द्वारा किये गये दिशा निर्देशों का पालन कराने कि मांग की । महासचिव गोविन्द दूबे ने अभिभावकों के आर्थिक शोषण और शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियो ं कि शिथिलता पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इस आर्थिक शोषण कि परम्परा को खत्म करने के लिए कारगर कदम उठाया जाना आवश्यक है। महासंघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी कार्यवाही हेतु पत्र भेजा है इस मौके पर प्रतिनिधि मण्डल में महासचिव सहित भानूप्रताप सिंह, बृजेश सिंह, राष्ट्रधर्म सिंह, प्रवीण कुमार राय, जुबैर अहमद, प्रदीप दीक्षित आदि शामिल रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment