.

मुबारकपुर: मनबढों ने पैसा मांगने पर फल विक्रेता को पीटा,चक्का जाम,मुकदमा दर्ज

शाहगढ़/आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार अमरौला में बुधवार को दिन में लगभग 01:00 बजे पैसा मांगने पर फल विक्रेता और क्रेता के बीच मारपीट हो गई,घटना से क्षुब्ध लोगों ने आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। सूचना पाकर सीओ सदर घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया। जानकारी के अनुसार फल विक्रेता परमहंस सोनकर पुत्र सरजू निवासी बनकट अमरौला स्थानीय बाजार में फल बेचने के लिए ठेला लगाता है। बुधवार को एक बाईक पर सवार तीन लोग ठेले के पास फल लेने पहुंचे। फल लेने के बाद पैसा मांगने पर फल क्रेता और विक्रेता के बीच कहा सुनी होने लगी, बात बढ़ते बढ़ते मारपीट शुरू हो गयी। फल खरीदने वालों ने परमहंस सोनकर 48 वर्ष व उसकी पत्नी मौना 45 वर्ष को लात घुंसों से पिटाई कर दी। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश पनपा और देखते देखते आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने लगे। जाम की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस व सीओ सदर सच्चिदानंद जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया। जाम से लगभग 45 मिनट तक आवागमन बाधित रहा। मामला दो समुदायों के बीच का होने से पुलिस प्रशासन हांफता नजर आया। इस संबंध में फल विक्रेता परमहंस सोनकर ने मुबारकपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ तीन को नामजद किया है, जबकि 15 लोगों को अज्ञात दिखाया है। नामजद में अशरफपुर थाना कोतवाली जीयनपुर निवासी हाशिम पुत्र जाहिद, गुड्डु व अतीक का नाम शामिल है। इस सबंध में पूछे जाने पर मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव ने बताया कि तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्ज हो गया, आरोपियों को पकड़ने के लिए दबीश दी जा रही है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment