अतरौलिया/आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी चौराहे के पास बुधवार की दोपहर एक बाइक सवार युवक किसी कार्य से बाजार जा रहा था कि तभी आजमगढ़ की तरफ से जा रही एक प्राईवेट बस से टक्कर हो गई जिससें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौके का फायदा उठाते हुए बस चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी मृतक विजय विश्वकर्मा 28 पुत्र सभाजीत विश्वकर्मा बुधवार को घर से बाइक लेकर अतरौलिया बाजार जा रहा था कि जैसे ही छितौना चौराहे के पास पहुचां ही था कि आजमगढ़ से अम्बेडकर नगर की तरफ जा रही बस मे बाइक लड़ गयी । इसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई,वही बस चालक मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जेसीबी मशीन से बस के नीचे आई बाइक को निकलवातें हुए दोनो वाहनों को पुलिस थाने ले गई। मृतक के पिता सभाजीत की तहरीर पर बस चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि मृतक मुख्य रूप से फर्नीचर का कार्य करता था,फर्नीचर का कुछ समान लेने के लिए बाइक से अतरौलिया जा रहा था। मृतक के घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना है।
Blogger Comment
Facebook Comment