देवगांव/आजमगढ़। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमुई गांव में अवैध खनन करते हुये तीन ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी को पकड़कर पल्हना चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह ने चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के जमुई गांव में बीती रात लगभग दो बजे के करीब तीन मिट्टी लदी हुई ट्रैक्टर व एक जेसीबी को चौकी इंचार्ज द्वारा पकड़ लिया गया। ट्रैक्टर चालकों राजनाथ यादव,अविनाश कुमार,टिप्पू यादव द्वारा बताया गया कि जेसीबी मालिक सोमनाथ के कहने पर वह लोग ग्राम जमुई में जाकर जगरोपन के खेत से मिट्टी खनन कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक तीनों ट्रैक्टर एवं जेसीबी पल्हना चौकी पर खड़ा करवा दिया गया था एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही थी।
Blogger Comment
Facebook Comment