.

योग शिक्षक प्रशिक्षण का शिविर शुरू ,बताये गए उपाय

आजमगढ़। नगर के वेस्ली इण्टर कालेज चौक में बुधवार को पतंजलि योगपीठ हरीद्धार के निर्देशन में भारत स्वाभिमान/पतंजलि योग समिति ईकाई  द्धारा  दो अप्रैल  से प्रारम्भ  25 दिवसीय सह-योग शिक्षक-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पतंजलि योगपीठ के पाचों संगठन द्धारा सुबह 5 बजे से 7 बजे तक क्रियात्मक योग प्रशिक्षण, आसन, प्राणायाम एवं सुक्ष्म व्यायाम, यौगिक-जागिंग, सुर्य नमस्कार, दण्ड बैठक तथा सांयकाल  5 बजे से 7 बजे तक आध्यात्मिक योग, शरीर क्रिया विज्ञान, अष्ट चक्र, योगसूत्र, योग दर्शन, भक्ति योग, सात्विक आहार आदि विषयों का वृहद प्रशिक्षण सफलतापूर्वक 25 दिन अर्थात 100 घण्टे का प्रशिक्षण दिया गया तथा परीक्षा के उपरान्त आज सुबह 5 बजे से 7 बजे तक सभी  अभ्यर्थी  को हवन, संकल्प आदि के माध्यम से दीक्षा-संस्कार कराया  गया। सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित अभ्यर्थी /प्रशिक्षणार्थीे नि:शुल्क योग तथा नियमित रूप से योग करने हेतू जिला युवा  प्रभारी जय प्रकाश  जी तथा योग कक्षा हेतू विशेष  जानकारी लालचन्द्र जिला प्रभारी योग समिति द्धारा दिया गया। महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी आशा सिंह सिंह व पंतजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी रणविजय सभी  अभ्यर्थी  को तिलक एवं रक्षा-सूत्र से दिक्षित किया। प्रसाद वितरण संगठन मंत्री शैलेष ने किया। इस कार्यक्रम में कल्पनाथ सिंह, विकास वर्मा, प्रेमचन्द्र, स्वतंत्र प्रकाश अग्रवाल, उषा राय, अन्जू बर्नवाल, बड़ेलाल, शम्भुनाथ , उमेश, कमलेश, धनविजय, रंजना बर्नवाल आदि उपस्थित रहें।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment