.

फूलपुर पुलिस व 100 नम्बर के प्रयास से बची स्लीपर के ढेर में फंसी गाय की जान

फूलपुर:आजमगढ़: उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 100 नम्बर मात्र अपराधों व विवादों पर ही अंकुश लगाने का जरिया नही रहा। मानव जीवन बचाने के साथ साथ अब जरूरत पड़ने पर जानवरों की प्राण बचाने में संवेदनशीलता दिखा रही है। और खास कर तब जब बात हो गौ माता की । ऐसा ही एक वाकया देखने को तब मिला जब गुरूवार शाम ऊदपुर गांव के एक व्यक्ति की गाय बुरी तरीके से भारी रेलवे कंकरीट स्लीपरों  के ढेर के बीच फस गई। रामविलाश  विश्वकर्मा की गाय सुबह 10 बजे खुले में चरते हुए खुरासान  रोड़ रेलवे स्टेशन के परिसर में रखे रेल पटरी पर लगनेवाली कंकरीट स्लीपरों के बीच में फ़स गयी। जो किसी की  नजर में नही आया, उधर गाय मालिक के घर पर गाय की खोज बीन होने लगी। तभी घंटों से बुरी तरह फंसी गाय भी भूख प्यास से बेहाल हो चिल्लाने लगी तो लोगों का ध्यान स्लीपर के ढेर में फ़सी गाय पर गया।  गाय को स्लीपरों  से निकालने के प्रयास में असफल गांव वालों ने 100 नम्बर डायल कर दिया और कुछ ही देर में पुलिस हजिर हुयी और जेसीबी मशीन बुला कर गाय को वहां से सफलता पूर्वक निकालने में कामयाब रही। फूलपुर कोतवाली पुलिस व 100 नम्बर के प्रयास व सहयोग से एक बेजुबान की जान बची भी व एक व्यक्ति का पशुधन भी बचा। लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की खूब प्रसंसा की। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment