.

प्रशिक्षण के नाम पर एनजीओ द्वारा धोखाधड़ी का मामला, शिकार लोगों ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया

आजमगढ़: प्रशिक्षण के नाम पर एक एनजीओ द्वारा लाखों रूपये के धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। ठगी के शिकार लोगों ने शुक्रवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही जिला महाप्रबंधक पर दुव्यर्वहार का आरोप लगाया। पीडि़तों का आरोप था कि आजमगढ़ शहर में शहीद असफाक उल्ला खां समाज कल्याण सेवा समिति नाम से एनजीओ संचालित होता है, जिसका सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर में है। संस्था के महाप्रबंधक शादाब हैदर द्वारा ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षिका के नाम पर उनसे पार्लर प्रशिक्षिका से दो हजार रूपया एवं सिलाई प्रशिक्षिका से एक हजार रूपये सुविधा शुल्क वसूला गया। कहा गया कि राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा हम लोगों को प्रतिमाह मानदेय पार्लर हेतु 85 सौ एवं सिलाई हेतु 65 सौ रूपये दिया जाएगा लेकिन आज तक कोई मानदेय नहीं मिला। मानदेय को लेकर जब संस्था के संस्थापक डा जाविर अली निजामी से मोबाइल पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि आप लोगों का पूरा मानदेय शादाब हैदर महाप्रबंधक आजमगढ़ को भेजा जा चुका है। जब हमने 14 मार्च 2017 को शादाब हैदर से सम्पर्क कर मानदेय मांगा तो उन्‍होंने कहा कि मानदेय नहीं मिलेगा। अगर इस संस्था का नाम का जिक्र तुम लोगों ने कहीं किया तो अच्‍छा नहीं होगा। इसके बाद हम लोगों को भद्दी भद्दी गाली देते हुए कार्यालय से डाट-डपटकर भगा दिया। मानदेय की मांग करने पर हमें धमकी दी जा रही है। उक्त एनजीओ द्वारा हमारे साथ धोखाधड़ी की गयी और मानदेय के नाम पर अब धमकी दी जा रही है। पीडि़तो ने एसपी को ज्ञापन सौंप रिपोर्ट पंजीकृत कराने की मांग की।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment