आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ ताल सलोना (डिडवानिया मझौवा) स्थित कारा माई के स्थान के पास ताल में दो मासूमों की हत्या ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी पर ही दोनों की हत्या का आरोप लगा दिया है। उसके मुताबिक महिला का चाल चलन ठीक नहीं था जिसे लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता। आज बच्चों की हत्या करने के बाद वह फरार हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बता दें कि शुक्रवार को अपराह्न करीब 2 बजे गांव के कुछ लोग ताल में भैस चरा रहे रहे लोगों ने दो बच्चों का शव देखा था। चोट के निशान देख दोनों की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही थी। पुलिस शवों का पंचनामा कर रही थी कि तभी बच्चों का पिता राजेश राम निवासी अतरकच्छा थाना जीयनपुर ने मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त की और आरोप लगाया कि दोनों की हत्या उनकी अपनी मां ने की है। राजेश के मुताबिक उसकी पत्नी मंशा अमन 3 व पवन 5 के साथ घर पर थी। सुबह वह इंटर की परीक्षा देने के लिए बनहरा गया था। परीक्षा देकर 12.40 पर घर लौटा तो उसकी पत्नी ने कहा कि एक परिचित को दवा दिलाने अजमतगढ़ जा रही है। काफी देर तक वह नहीं लौटी तो वह उसे ढूंढते हुए अजमतगढ़ पहुंच गया लेकिन वह वहां नहीं मिली। वह घर लौट रहा था कि तालाब के पास भीड़ देख रूक गया। यहां उसे अपने दोनों बेटों की लाश मिली। राजेश के मुताबिक वर्ष 2007 में उसकी शादी मंशा से हुई थी। उसकी पत्नी प्राथमिक विद्यालय बरडीहा में रसोइया है और समूह भी चलाती थी। वह सतना बाजार में नाई का काम करता है। उसकी पत्नी का चाल चलन ठीक नहीं था जिसे लेकर अक्सर विवाद होता था। वह उससे गंदी आदतें छोड़ने के लिए कहता था तो वह लड़ाई पर उतर जाती थी। उसे पूरा भरोसा है कि पत्नी ने दोनों बच्चों की हत्या कर वहां फेंक दिया और खुद फरार हो गई। महिला के घर पर न मिलने के कारण लोगों का शक और भी गहरा होता दिख रहा है। पुलिस सरगर्मी से महिला की तलाश में लगी है ताकि सच सामने आ सके ।
Blogger Comment
Facebook Comment