.

जहानागंज : फर्जी चिकित्सकों,अवैध मेडिकल हालों पर छापेमारी से मचा हड़कंप

आजमगढ़। बिना डिग्री के फर्जी ढंग से प्रेक्टिस कर रहे चिकित्सकों एवं अवैध रूप से संचालित मेडिकल हालों पर सरकार द्वारा की जा रही छापेमारी के तहत गुरुवार को  जहानागंज सीएचसी के पास छापामारी करके एक गुमटी में अवैध रूप से बिक रही दवाओं को सील करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी होते ही जहानागंज बाजार में अफरा-तफरी का माहौल दिखाई देने लगा। मेडिकल हाल संचालक धड़ाधड़ दुकानों का शटर गिरकर इधर उधर भागते हुए नजर आये।  
बता दें कि जहानागंज की स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि लगातार शिकायत के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी। जिसके चलते फर्जी चिकित्सकों का मनोबल बढ़ता जा रहा था और लोगों का खुलेआम शोषण किया जा रहा था जहानागंज ब्लाक मोड़ के समीप अवैध रूप से बड़े पैमाने पर अस्पताल की व्यवस्था है जहां बकायदा हर प्रकार के मरीजों को भर्ती किया जाता है। यही नहीं ऑपरेशन तक की व्यवस्था कर दी जाती है जनपद के कुछ विशेष डॉक्टरों को बुला कर ऑपरेशन तो करा दिया जाता है परंतु मरहम-पट्टी आदि कार्य अस्पताल में बिना डिग्री के और बिना जानकारी वाले लोगों द्वारा ही किया जाता है। इससे आएदिन किसी न किसी व्यक्ति की मौत की खबर सुनने को मिलती है। जहानागंज के बाजार में तमाम डॉक्टरों के बोर्ड लिखे मिलते हैं कोई चाइल्ड स्पेशलिस्ट है तो कोई हृदय रोग विशेषज्ञ, कोई महिला रोग विशेषज्ञ का बोर्ड लगाकर अपनी दुकान को चला रहा है। हकीकत यह है कि किसी भी चिकित्सक के पास किसी प्रकार की कोई संवैधानिक डिग्री नहीं है। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से लोगों में अपार खुशी दिखी। लोग यह कहते हुए नजर आए कि सरकार बदलने के साथ ही सामाजिक सरोकार में भी बदलाव दिख रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment