आजमगढ़। अभिभावक महासंघ के तत्वावधान में जारी धरना के दसवें दिन संघ द्वारा जहाँ बुद्धि शुद्धि यज्ञ कराया गया वहीँ एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन/विद्यालय प्रबंधन और उप्र महासंघ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के सम्बन्ध में महासंघ के अध्यक्ष युधिष्ठिर दुबे ने बताया कि री.एडमिशन या एनुअल फीस के मुद्दे पर एडीएम वित्त एवं राजस्व ने मौखिक रूप से विद्यालय प्रबंधकों से फीस संरचना पर पुर्नविचार करने का कहा है। उन्होंने सख्त लहजे में विद्यालय प्रबंधकों को बताया कि नाम बदलकर रकम वसूलने का कार्य न करें,जो शुल्क तीन वर्ष पहले आपने नहीं लिया है वो आज भी नहीं लेंगे। युधिष्ठिर दुबे ने बताया कि जून महीने की फीस के लिए एडीएम वित्त.राजस्व ने सख्त लहजे में विद्यालय प्रबंधकों को चेतावनी दी है। अवकाश यदि तीस दिनों का है तो माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार अवकाश अवधि की फीस नहीं लेनी है। युधिष्ठिर दुबे ने आगे बताया कि एनुअल फीस और किताबों से सम्बन्धित मांगों को लेकर एक सप्ताह के अंदर अभिभावक महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर इस तरह के अनुचित फीस को तुरंत रोकने का आग्रह करेगा और सारे सबूत मुख्य सचिव तथा शिक्षा सचिव को सौंपेगा। तब तक के लिए धरना स्थगित रहेगा। यदि राज्य सरकार से भी अभिभावकों को न्याय नहीं मिलता है तो महासंघ प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस अवसर पर विश्वजीत सिंह, राधा मोहन गोयल, राकेश मौर्या, अजय राय, गौरव पांडेय, रूद्र सिंह, डिम्पू, बबलू राय, रामजन्म सिंह, संतोष सिंह, चन्द्रशेखर सिंह,सीताराम यादव,विजय कुमार पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment