आजमगढ। वर्ष 2017 के चयनित हज यात्रियों को हजयात्रा की पहली किस्त तथा पासपोर्ट आदि जमा करने की तिथि 5 अप्रैल से बढाकर 13 अप्रैल कर दी गयी है। पिछले पखवारे बैंकों में अवकाश अधिक होने के कारण कई चयनित हज यात्री निर्धारित समय पर पैसा जमा नहीं कर पाये थे। इसे दृष्टिगत रखते हुये केंद्रीय हज समिति के सीईओ अताउर्रहमान ने इसका विस्तार करते हुये अंतिम तिथि 13 अप्रैल कर दी है। जनपद हज ट्रेनर सलीम अहमद पप्पू ने बताया कि जनपद के चयनित हज यात्रियों के चयन के उपरांत पहली किस्त प्रति यात्री 81 हजार रुपये, पासपोर्ट तथा सफेद बैक ग्राउंड वाला एक फोटो व मेडिकल सर्टिफिकेट राज्य हज समिति लखनऊ में जमा करना है। उन्होंने कहा रिजर्व कैटेगरी या आरक्षित हज यात्री जिनका पासपोर्ट जमा हो चुका है 81हजार रुपये की बैंक पे इन स्लिप तथा मेडिकल रिपोर्ट उन्हें 13 अप्रैल से पूर्व अवश्य सौंप दें अन्यथा उनकी हज यात्रा में विघ्न उत्पन्न हो सकता है तथा पैसा न जमा करने की सूरत में उनका आवेदन निरस्त किया जासकता है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कुल 680 लोग हज कमेटी से चयनित किए गए हैं तथा बहुत से लोग प्रतीक्षा सूची में हैं। कुल मिलाकर 750 लोगों के इस वर्ष जनपद आजमगढ़ से हजयात्रा पर जाने की आशा की जा रही है। जबकि पिछले वर्ष कुल 545 हज कमेटी से तथा करीब 55 लोग बाद में बढ़कर कुल 6 सौ लोग हज यात्रा पर जनपद से हजयात्रा पर गए थे। अर्थात भारतीय कोटे में बढ़ोतरी का लाभ यहां के लोगों को भी मिलने वाला है।
Blogger Comment
Facebook Comment