अम्बारी/आजमगढ़। अहरौला विकास खंड के एक दर्जन से अधिक गाँवों मे फैल रही चिकन पाक्स की संक्रामक बीमारी को देखते हुये बृहस्पतिवार को जनहितकारी कारी सेवा संस्थान के तत्वाधान मे प्रसिद्ध होम्यो चिकित्सक डा.अरविन्द पाण्डेय के साथ एक टीम ने प्रभावित गाँवों का दौरा कर प्रभावित परिवार को नि:शुल्क दवाएं दी और नगर माहुल मे आनँद होम्यो हाल पर इस सम्बन्ध मे एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये डा.अरविन्द पाण्डेय ने बताया की क्षेत्र के रसूलपुर,कोरार्घाटमपुर,एकन्दरा,गनवारा,गुमकोठी आदि गाँवों मे चिकन पाक्स रूपी महामारी फैली है। ये बदलते मौसम की संक्रमण जनित बीमारी है। जो दूषित पानी और मुर्गियों से ज्यादा फैलता है। सावधानी और साफ सफाई ही इसका बचाव है। इसके फैलने पर होम्योपैथिक दबायें जैसे बैरीलोनियम ,ब्रायोनी,आशैर्नीक मर्कसाल आदि दवा का उपयोग करना चाहिये। गोष्ठी का संचालन संस्था के सचिव सिद्धेष्वर पाण्डेय और अध्यक्षता सूबेदार प्रजापति ने किया। इसमे आदर्श पाण्डेय,मोनल पाण्डेय,हरिओम प्रेम प्रकाश, शशिकांत पाण्डेय,संतोष गुप्ता आदि प्रमुख रूप से रहे। बताते दे कि जनसंदेश टाइम्स ने गुरूवार के अंक पर प्रमुखता के साथ माहुल में फैला चेचक स्वास्थ महकमा मौन खबर प्रकाशित किया था। गुरूवार को होम्यों पैथ के डाक्टरों ने खबर को संज्ञान में लेते हुए टीम बनाकर गांव में भ्रमण किया और दवायें बांटी। सबसे बड़ी बात यह है कि अभी भी स्वास्थ महाकमा नही जागा है और ना ही कोई पहल किया गया है जिससें ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
Blogger Comment
Facebook Comment