सौर ऊर्जा के अनेकों फायदें : मेनका श्रीवास्तव आजमगढ़। नगर के रैदोपुर में स्थित एक्सएल कुसुम सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन मुख्य अतिथि पीडी शिवजी कुमार पांडेय और डीडीओ विजय कुमार ने संयुक्त रूप से गुरूवार को किया। इस दौरान मुख्य अतिथि शिव कुमार पांडेय और विजय कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में सोलर ऊर्जा के उपयोग से हम सभी बिजली आपूर्ति की कमी को पूरा कर सकते हैं। फर्म डायरेक्टर मेनका श्रीवास्तव एवं प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सोलर उपकरण सूर्य की रोशनी से चार्ज होगा और उससे हमें कई ससांधान के माध्यम से ऊर्जा प्रदान करेंगा। आज हम इसके जरिये बिजली का उपयोग कम करेंगे और सोलर व्यवस्था के जरिये ही सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते है। इस अवसर पर प्रोपराइटर मनोज श्रीवास्तव, ब्रह्मचारी लाल, अशोक कुमार श्रीवास्तव, ओम अग्रवाल, दीपक राय, राजेश श्रीवास्तव, अमित राय, प्रदीप सिंह, शिवमोहन सिंह, देव राज यादव, अतुल श्रीवास्तव, बालमुकुंद्र राय, जितेंद्र सिंह समेत आदि लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment