.

जनविरोध से परेशान शराब विक्रेता ने निकाला नायाब तरीका, खेत में वाहन खड़ा कर खोली दूकान


रानी की सराय: आजमगढ़ : सुप्रीम कोर्ट द्वारा सड़क से दूर दूकान हटाने के निर्देश के बाद गांव के निकट शराब बिक्री पर भारी विरोध के चलते परेशान शराब विक्रेता ने ऐसा तरीका निकाला की  आदेश भी लागू रहे  और आबादी  के निकट दूकान न खोलनी पड़े। कस्बें में बिकने वाली देशी शराब इन दिनो कस्बें के बाहरी भाग स्थित खेत में वाहन में रख कर शराब बेचीं जा रही है। गौरतलब है पूर्व में इस स्थानन्तरित दुकान को लेकर महिलाएं शराब दूकान पर झाडू लेकर बिरोध जता चुकी है। जबकि मालिक द्वारा हाईकोर्ट के आदेश के तहत दायरे से बाहर दुकान खोल रखी है। शराब खरीदने वाले भी हिचक कर जा रहे है कि कही महिलाएं झाडू लिए न आ जाय।
सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद हाईवे से निर्धारित दायरे से बाहर शराब दुकान खोलने के आदेश के बाद से एक तरफ दुकाने तो हटने लगी लेकिन जहा दुकाने आबादी के पास खुल रही है वहा भी विरोध झेलना पड रहा है। क्षेत्र के हमीदपुर के अलावा कस्बें के मध्य भाग में स्थित शराब की दुकान बाजार के बाहर स्थित सम्मोपुर गांव के पास खोल दी गयी । लेकिन दूसरे ही दिन शाम को पास की महिलांए हाथो में झाडू लिए ठेके पर खडी हो गयी और जो भी पीने के लिए जाता उसे दौडा लेती। कुछ देर बाद इस विरोध में पुरूष भी शामिल हो गये। इनका आरोप था की आबादी के पास दुकान न रहें। मौके पर पुलिस भी पहुची और पुलिस ने आबादी से दूर दुकान खोलने को कहा। आस पास जगह न होने पर दुकानदार ने भी नायाब तरीका अपनाया और सीवान में स्थाई जगह न होने के कारण वाहन मैटाडोर में शराब रखकर बेचवानी शुरू कर दी। इधर मदिरा प्रेमी जब शराब लीेने जा रहे है तो भय है कि कही फिर न महिलाएं झाडू लेकर निकल पडे। वाहन में शराब बेचने के पीछे सुरक्षा का भी ख्याल है , कहीं ग्रामीणों ने हल्ला बोला तो वाहन लेकर माल समेत निकलना आसान होगा। गुरुवार की  शाम जब वाहन  के आसपास मदिरा प्रेमी ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी तो सूचना पाकर रानी की सराय एसओ सरिता सिंह भी फ़ोर्स के साथ पहुची लेकिन बताया जाता है की वाहन में मौजूद स्टाफ ने आबकारी अधिकारी द्वारा दी गयी अनुमति का हवाला दे दिया जिससे पुलिस बैरंग लौट गयी। अब सवाल यह उठता है की आबकारी अधिकारी ने कैसे इस तरह की अनुमति उक्त विक्रेता को दे दी की वह मोबाइल शराब की दूकान लगा सकता है।  सम्पर्क करने पर आबकारी अधिकारी ने कहा की वह इस समय जिले के बाहर है और वापस आने पर ही कुछ कह सकते हैं। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment