आजमगढ़। बाइक चलाने को लेकर हुए मामली विवाद के दौरान एक युवक ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद आरोपी पैदल ही फरार हो गया। पेट्रोल पंप कर्मचारी काफी देर तक डायल 100 पर सूचना देने का प्रयास करते रहे लेकिन फोन नहीं लगा। घाटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मिली बाइक का नंबर फर्जी पाया गया। जिससे यह अंदेशा है कि मृतक और उसका साथी अपराधी हो सकते हैं। अभी शव की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है। बताते हैं कि शुक्रवार की भोर में बाइक सवार दो युवक शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर तिराहे पर स्थित इण्डियन आयल के पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल लेने के लिए पहुंचे। उस समय पंप के कर्मचरी सो रहे थे। उन्होंने कर्मचारी को जगाकर पेट्रोल मांगा तो कर्मचारी से समय होने टंकी चालू होने की बात कही। इसपर दोनों युवकों ने बताया कि वे बहुत जरूरी काम से ज रहे है बाइक में तेल नहीं है। पेट्रोल पंप कर्मचारी को लगा कि शायद दोनों किसी परेशानी में है और वह 100 रूपये का तेल दे दिया। इसके बाद कर्मचारी फिर कमरे में चला गया। तभी दोनों युवकों में बाइक चलाने को लेकर विवाद हो गया। बातचीत के दौरान ही पीछे बैठे युवक ने अपने साथी को गोली मार दी और पैदल ही भागने लगा। गोली की आवाज सुनकर पंप कर्मचरी बाहर आये और 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो पाई। काफी देर बाद फोन लगने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर शकील अहमद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक आरोपी फारार हो चुका था। पुलिस ने शव के शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कर्मचारियों के मुताबिक दोनों युवको ने चेहरा कपड़े से बांध रखा था, अगर घटना के तत्काल बाद बात हो जाती और पुलिस पहुंच जाती तो आरोपी पकड़ लिया जाता। कारण कि घटना को अंजाम देने के बाद वह पैदल ही भाग रहा था। भोर होने के कारण सड़क पर वाहन भी नहीं के बराबर थे। पुलिस जांच में बाइक का नंबर फर्जी पाया गया। दोनों युवकों का चेहरा बांध कर रखना और फर्जी नंबरप्लेट के वाहन से घूमना कहीं न कही उनके अपराधी होने की तरफ इशारा कर रहा है। माना जा रहा है कि वे किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे लेकिन आपस में ही भिड़ गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Blogger Comment
Facebook Comment