.

भाजपाइयों ने उत्साहपूर्वक मनाया पार्टी का 37वां स्थापना दिवस

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी का 37वां स्थापना दिवस गुरूवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने और राष्‍ट्रवाद के लिए काम करने का संकल्‍प लिया गया। कार्यकर्ताओं ने विद्यालयों में जाकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय के चित्र पर माल्‍यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान 37 साल की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। राष्‍ट्र की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए संघर्ष का अह्वाहन किया गया। इस मौके भाजपा जिलाध्‍यक्ष प्रेम प्रकाश राय, ध्रुव सिंह, बृजेश यादव, विनम्रसेन सिंह आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में चकगोरया प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पर छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए देश सेवा तथा स्वछता रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्रों में कॉपी -कलम भी वितरित किया।
 इसी तरह दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के पल्‍थी बाजार में कुवंर अशोक सिंह के आवास पर भाजपा का स्थापना दिवस जन संघ पार्टी के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व प. दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर लोगो ने पार्टी की नीतियों पर विस्‍तार से चर्चा की। अध्यक्षता मोहन राय संचालन चंद्रशेखर मौर्य ने किया। इस दौरान डा. कृष्ण मुरारी विश्वकर्माख्, जेपी जायसवाल, दिनेश जायसवाल, जितेंद्र सिंह, अजय सिंह, जयराम चौहान, सुर्यभान मौर्य, राम नगीना यादव, अनिल मिश्र, राधेश्याम निषाद, पप्पू सोनकर, सुख्खू धरिकार, दिनेश सिंह, जितेंद्र चौहान, राजकुमार चौहान उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment