.

पवई : चुनावी रंजिश में मारपीट और फायरिंग , एक गंभीर

आजमगढ़: पवई थाना क्षेत्र के गोधना गांव में गुरूवार की पूर्वाह्न 11 बजे प्रधानी के चुनाव और मछली मारने के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट और फायरिंग में एक युवक घायल हो गया है। घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताते हैं कि गोधना गांव के प्रधानपति हाजी अनवारूल हक और उसी गांव के अकील पुत्र फजुल रहमान के परिवार के बीच प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है। यह विवाद था ही दोनों पक्षों में गुरूवार को मछली मारने को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर फायरिंग भी की गई। जिसमें अकील गंभीर रूप से घायल हो गया। स्‍थानीय लोगों की मदद से घायल को शाहगंज निजी अस्‍पताल ले जाया गया जहां से चिकित्‍सक ने सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र फूलपुर भेज दिया। यहां चिकित्‍सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्‍पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों की माने तो गत त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव में अकील का भाई फिरोज प्रधान पद का चुनाव लड़ रहा था। हाजी अनवारूल हक पक्ष के लोगों ने उसको बैठने के लिए कहा। इसके लिए बिरादरी के अन्य लोगों को भी बुलाया गया था। तभी से दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी। गुरूवार को हुई घटना की मुख्‍य वजह यही मानी जा रही है। मछली सिर्फ एक बहाना है। फायरिंग की सूचना की के बाद सीओ फूलपुर एसके सिंह, कोतवाली प्रभारी फूलपुर अजीत सिंह, थाना प्रभारी पवई मौके पर पहुंच गये। घायल को शाहगंज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से डांक्टरों ने फूलपुर सीएचसी ले जाने को कहा। सीएचसी के डांक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। हाजी अनवारूल हक का कहना है कि उनके परिवार को फसाने और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment