मुबारकपुर : आजमगढ़ :स्थानीय थाना क्षेत्र के क़स्बा मुबारकपुर के बवाली मोढ़ पर शनिवार को सरकारी देशी शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर मोहल्ले की दर्जनों महिलाओं व परुषों ने मिलकर जम कर बवाल काटा और शराब की दुकान में तोड़ फोड़ करने के साथ ही हज़ारों रूपये लूट लिया सूचना पर आनन फानन में पहूंची पुलिस ने समझा बुझा कर किसी तरह आक्रोशित लोगों को हटाया। दुकान के संचालक के द्वारा कई दर्जन लोगों के खिलाफ तोड़ फोड़ करने व मर पीट की तहरीर स्थानीय थाना में दी है । जानकारी के अनुसार बवाली मोढ़ कटरा स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान उसी स्थान पर कई वर्षों से संचालित है लेकिन आबकारी विभाग के नियम व शर्त के अनुसार दुकान बस्ती से पांच सौ मीटर दूर खलने की शर्त पर अनुज्ञापि के नाम आवंटित हुई थी लेकिन अनुज्ञापि द्वारा मानक को ताक़ पर कर मुबारकपुर मुख्य मार्ग स्थित कटरा मुहल्ले में ही संचालित हो रही थी जिसपर मोहल्ले के कई दर्जन पुरुष व महिलाएं शनिवार को आक्रोशित होकर एकजुट हो गए और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे शराब की दुकान के सेल्समैन अजय सिंह द्वारा सड़क जाम करने के लिए मना करने पर उग्र हो गए और दुकान में घुस कर कुर्सी मेज़ बेंच की तोड़ फोड़ की सूचना पर मय फ़ोर्स पहोंचे संतलाल यादव ने प्रदर्शनकारियों को समझ बुझा कर हटाया सेल्समैन अजय सिंह द्वारा प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे बीशु सोनकर व कैलाश, चन्द्रदेव, मुन्ना, नौमी, संजय, मोहन, शालू व नंदू सहित चालीस अज्ञात महिला व पुरषों के खिलाफ दुकान में घुसकर मारपीट करने गाली गुफ्ता देने जान से मारने की धमकी देने व 7 ला क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया ।
Blogger Comment
Facebook Comment