मेहनगर/आजमगढ़। मेहनगर नगर पंचायत के अतिक्रमण कारियो के हौसले बुलंद है वही तहसील प्रशासन मौन साधे हुए है। अतिक्रमण के चलते यात्रियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जहाँ एक ओर योगी राज के कड़े शासन की चर्चा हो रही है वहीं मेहनगर में शासन का कोई असर नहीं दिख रहा है। यह चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर पंचायत में इस कदर अतिक्रमण जारी है की दो पहिया तक वाहनों का निकलना आसन नही है। अतिक्रमण के चलते आये दिन कस्बे मे जाम की स्थिति बनीं रहती हैं जिससे राहगीरो सहित कस्बे के व्यापारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कस्बे के व्यापरियों ने अतिक्रमण की शिकायत कई बार तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन से की गई लेकिन शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई । जिसके चलते अतिक्रमण कारियो का मनोबल बढा हुआ है। सबसे अहम सवाल यह है कि शासन प्रशासन इन अतिक्रमण कारियो के खिलाफ कार्यवाई क्यों नहीं कर रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment