.

बरदह : छात्रा के साथ गैंग रेप,विडियो वायरल, दो गिरफ्तार,तीन फरार

ठेकमा/आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म में कालेज से घर जा रही एक 15 वर्षीय छात्रा को दो मोटरसाइकिल से पांच लड़को ने जबरदस्ती मुहँ रुमाल से बांधकर उठा ले गए। क्षेत्र के एक स्कूल के पास  इसके बाद पांचों युवको ने किशोरी से रेप किया और वीडियो भी इसका बना लिया गया। इसके बाद लड़की को यह भी धमकाया गया की अगर कही इसके बारे में बताई तो इसे फेस बुक,वाट्सअप, इंटरनेट पर भी डाल दिया जायेगा और वायरल कर दिया जायोग। लेकिन लड़को ने वीडियो को वायरल कर दिया। जब गाँव व घर वालो को इसकी जानकारी हुई इसके बाद मामला थाने पर पहुँचा। घटनाक्रम सुनते ही तत्काल अंडर ट्रेनिग सीओ संजय रेड्डी व प्रभारी प्रदीप कुमार चौधरी और ठेकमा चौकी इंचार्ज मदन पटेल ने छात्रा के घर पर पहुँचकर जानकारी ली और लड़की के बताये अनुसार दो लड़को को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। बाकि लोगो की तलाश जारी हैं। जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के एक गाँव में पोल्ट्रीफार्म हैं जो बंद रहता हैं, एक अप्रैल को दिन में 11 बजे एक इंटर कालेज मे पढने वाली छात्रा गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की 15 वर्षीय छात्रा जो कक्षा 10 में पढने आई थी, उसी दौरान उसी के गाँव के ही मनबढ़ मनीष पुत्र इंद्रजीत, अविनाश पुत्र हरिलाल तीन अन्य गाँव के लड़के उक्त किशोरी को उठा ले गए और  बंद पड़े पोल्ट्रीफार्म जिसकी  चाभी मालिक लौहर राम के पुत्र दीपक ने ले लिया। इसके बाद मनीष किशोरी से  जबरदस्ती  करने लगा और उसके अन्य साथी इसका वीडियो बनाने लगे इसके बाद बारी बारी से सभी  युवको ने दुष्कर्म किया। युवको की धमकी के चलते  मामला तो दो-तीन दिन शांत रहा लेकिन आरोपी युवकों में किसी के द्वारा जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो गाँव व घर वालो को भी इसकी जानकारी हुई। उनके होश उड़ गये और बुधवार को इसकी सूचना बरदह पुलिस को हुई इसके बाद तत्काल सीओ संजय रेड्डी व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चौधरी ठेकमा चौकी प्रभारी मदन पटेल लड़की के घर पहुँच गए और घटनाक्रम का जानकारी ले चले गये। इसके उपरांत पुलिस ने  दो युवको को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन अन्य फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्तों  में अविनाश पुत्र हरिलाल निवासी अमेठी गांव निवासी, मनीष पुत्र इन्द्रजीत निवासी ग्राम अमेठी को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया जबकि फरार अभियुक्तों  में दीपक  पुत्र लोहर मिर्जापुर बिजौली गांव निवासी, बीरू सहित दो अज्ञात की पुलिस खोज कर रही है। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही में लगी थी।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment