.

अस्पतालों में हो रहे उत्पीड़न को लेकर सड़क पर उतरे भाजयुमों के कार्यकर्ता,सीएमआें को ज्ञापन सौंपा

आजमगढ़। जनपद के समस्त सीएचसी/पीएचसी व महिला अस्पताल में हो रही दुश्वारियों को लेकर बुधवार को भाजयुमो मंडल सीएमआें से मिलकर असुविधाओं को दूर करने के लिए एक पत्रक सौंपा। बता दे कि भाजयुमों के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीएमओ एसके तिवारी  से मिलकर जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जनता को हो रही असुविधाओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि  प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप चिकित्सा सुविधा आम जनता को नही मिल पा रही है, कार्यकर्ताओ व अन्य लोगो ने हम लोगो से मिलकर अस्पताल में हो रही असुविधा में बारे में अवगत कराया है। इन्ही समस्याओं को लेकर भाजयुमो का प्रतिनिधिमंडल सीएमओ से मिलकर कहा कि  जिला अस्पताल ,जिला महिला अस्पताल में चिकित्सा शुल्क 1 रुपये है तथा साइकिल स्टैंड शुल्क 10 रुपए है, जबकि टेंडर काफी कम रुपए का हुआ था। कुछ दिनों पूर्व चिकित्सा अधीक्षक से मिलकर इसके बारे में अवगत कराया गया तो उन्होंने स्टैंड के ठीकेदार को चेतावनी भी दिया था, जिलाधिकारी को भी  इस बारे में अवगत कराया गया था, सूचना मिली की टेंडर तो निरस्त होगया है लेकिन अभी तक आम जनता से 10 रुपये की वसूली जारी है।  इसे तत्काल बंद कराकर यह जाँच भी  कराये की स्टैंड का टेंडर कितने रुपए का था और अगर कम रुपए का था तो ठीकेदार से रिकवरी किया जाये। अस्पतालों में सभी  दवायें नि:शुल्क वितरित करने की सुविधा है फिर भी आम जन को दवाई लेने के लिए बाहर भेज  जाता है और कुछ जांच के लिए भी  बाहर भेज दिया जाता है यही नही आये दिन शिकायत मिलती है कि जच्चा बच्चा  से रूपये वसूले जाते है यह सब बदं होना चाहिए। अस्पताल में आपके स्टॉक में जितनी दवाइयां हैं उसकी लिस्ट मेडिकल हाल के बाहर लगाया जाये जिससे जनता को सुविधा मिल सके। जिला अस्पताल की बाउंडरी के अंदर ही उ०प्र० कर्मचारी निगम की सस्ती दवा की दूकान है जो की बिना पक्की बिल के दवाइयां देता है,इसकी जांच सक्षम अधिकारी से कराने के लिए उनसे कहा गया है। तथा जो डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहें है उनपर कार्यवाही की मांग की गयी है। मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल सीएमओ ने कहा कि 4 सदस्यीय कमेटी बनाकर समस्यायों का निराकरण शीघ्र कराया जायेगा। इस मौके पर रजनीश श्रीवास्तव, गोपेश्वर सिंह,केशव सिंह,शुभम पांडेय, मयंक श्रीवास्तव दर्जनों अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment