आजमगढ़।जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित कुछ विद्यालयों में छात्रों से रि-एडमिशन शुल्क, सेशन शुल्क तथा वार्षिक शुल्क के नाम पर अनियमित शुल्क लिए जाने के साथ ही तथा एनसीईआरटी द्वारा मान्य पाठ्य पुस्तकों के अलावा भिन्न पाठ्य पुस्तकों का उपयोग कराये जाने के सम्बन्ध में बुधवार को समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी से इस सम्बन्ध में गाइड लाइन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया तो बीएसए द्वारा अवगत कराया गया कि कोई गाइड लाइन उपलब्ध नही है। जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन में पत्र भेज गाइडलाइन मांगना सुनिश्चित करें। उन्होने समस्त प्रबन्धक/प्रचार्य सीबीएसई/आइसीएसई के कहा है कि छात्र/छात्राओं से शुल्क की निर्धारित अन्तिम तिथि को दो सप्ताह और बढ़ाने का निर्देश दिया। उक्त के सम्बन्ध में 06 अप्रैल को 12.00 बजे सिधारी स्थित कलेक्ट्रेट के सभागार में एक आवश्यक बैठक आहुत की गयी है। जिसमें समस्त प्रबन्धक/प्रधानाचार्य, सीबीएसई/आईसीएसई कालेज के वर्ष 2015-16, 2016-17 एवं 2017-18 में समस्त छात्र/छात्रों लिए जाने वाले फीस चार्ट की प्रति नियम व शर्ते तथा बोर्ड व शासन द्वारा लगाए गये प्रतिबन्धों के साथ बैठक में समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होने पुलिस अधीक्षक नगर, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अध्यक्ष/महा सचिव उ0प्र0 अभिभावक संघ से अपेक्षा किया है कि निर्धारित तिथि को समय से निर्धारित स्थान पर बैठक भाग लेना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, बेसिक शिक्षा प्रमोद यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment