आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस बुधवार की दोपहर लछीरामपुर मुहल्ले में स्थित भीम बाबा मजार के पास छापेमारी कर चार हेरोइन बेचने वालों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 44 पुडिय़ा हेरोइन, 11 पुडिय़ा गांजा और 17140 रुपये नगद बरामद हुआ। गिरफ्तार होने वालों में दो मां-बेटी भी शामिल हैं। पुलिस ने इन चारों के विरुद्ध केस दर्ज कर चालान कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों में शहर के हीरापट्टी मुहल्ला निवासी रवि कुमार, शांति देवी पत्नी स्व. रामसूरत इसके बेटी ममता के अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी बेचन कुमार का नाम शामिल है। सीओ नगर शिवनाथ गुप्ता ने बताया कि बुधवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर वह शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेदी और महिला थाना प्रभारी अलका मिश्रा के साथ लछीरामपुर मुहल्ले में स्थित भीम बाबा मजार के पास छापेमारी कर इन चारो को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से 44 पुडिय़ा हेरोइन, 11 पुडिय़ा गांजा और 17140 रुपये नगद बरामद हुआ। बरामद सामानों की कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। सीओ ने बताया कि यह चारो लोग काफी दिनों से क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रहे थे। चारो के विरुद्ध केस दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया। पूछताछ के दौरान इन सभी ने कुछ और कारोबारियों का नाम बताया है। जिनकी तलाश की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment